14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारा पहुंचा सात पर. ठंड बढ़ने से लोगों की परेशानी बढ़ी

पछुआ हवा की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट होने के आसार हैं. बताते चलें कि पिछले तीन दिन से ठंड बढ़ने से लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है. मॉर्निंग वॉक जाने वाले लोगों ने सर्दी बढ़ने पर दिनचर्या में बदलाव कर दिया है. बच्चे एवं बुजुर्ग सुबह घरों से जल्दी निकलने से परहेज कर रहे हैं. मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है.

संवाददाता, सीवान. पछुआ हवा की वजह से ठंड में इजाफा हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट होने के आसार हैं. बताते चलें कि पिछले तीन दिन से ठंड बढ़ने से लोगों को सर्दी का अहसास हो रहा है. मॉर्निंग वॉक जाने वाले लोगों ने सर्दी बढ़ने पर दिनचर्या में बदलाव कर दिया है. बच्चे एवं बुजुर्ग सुबह घरों से जल्दी निकलने से परहेज कर रहे हैं. मौसम में उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है. शुक्रवार की सुबह कुहासा और 12 किमी की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवा ने कनकनी बढ़ा दी. दिन भर आसमान में हल्के कुहासे का असर देखने को मिला. दिन भर आसमान में हल्के छाए कुहासा और पछुआ हवा के कारण से अधिकतम तापमान में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिली. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 27 तो न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया. तेज हवाओं के कारण लोगों की परेशानी चरम पर रहा. मौसम विभाग की माने तो वायुमंडलीय दबाव में लगातार उतार चढ़ाव जारी है. वायुमंडल में दबाव में गिरावट के कारण से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला. शनिवार को मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद है. सुबह से आसमान में कोहरा छाया रहेगा. पछिया हवा के कारण से ठंड और कनकनी में इजाफा देखने को मिलेगी. वहीं अगले तीन दिनों में मौसम और सर्द होने का अनुमान है. गेहूं के लिए सर्दी लाभकारी दूसरी ओर गलन भरी सर्दी को गेहूं की फसल के लिए मुफीद बताया जा रहा है. गेहूं की सेहत के लिए कड़ाके की सर्दी लाभकारी मानी जाती है. किसानों ने बताया कि इलाके में जहां आलू और सरसों की फसल में फूल निकलना शुरू हो गया है वहां पाले से नुकसान की संभावना अधिक बनी हुई है. कृषि विभाग की माने तो अब तक पड़े पाले से फिलहाल फसलों को नुकसान की संभावना न के बराबर बताई जा रही है, जबकि किसान कुछ और दिन इसी तरह का मौसम रहने पर सरसों और आलू की फसल में नुकसान तय मान रहा है. बच्चे , बुजुर्ग व बीपी मरीजों का रखें ख्याल शुक्रवार को सर्द हवा के कारण दिनभर ठिठुरन बनी रही .सुबह सात बजे तक कोहरा रहा दृश्यता कम होने से हाइवे व ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही. चिकित्सकों की मानें तो सेहत और स्वास्थ्य के लिहाज से मौसम अनुकूल नहीं है .इन दिनों लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है . खासकर बच्चे , बुजुर्ग व बीपी के मरीजों को बचाव की ज्यादा जरूरत है आलू और तेलहन को छोड़कर अन्य सभी फसलों के लिए यह मौसम अमृत सामान है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें