14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर छीनी पिस्टल, सात धराये

जगदीशपुर में पेट्रोल पंप पर क्रॉस मोबाइल के साथ हुई घटना

आरा.

आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला स्थित जीयो पेट्रोल पंप पर गुरुवार की देर रात बदमाशों ने जगदीशपुर क्रॉस मोबाइल पुलिस जवान के साथ मारपीट कर जवान का सरकारी पिस्टल छीन लिया. बदमाश इस घटना को अंजाम तब दिये जब क्रॉस मोबाइल की टीम नयका टोला स्थित जीयो पेट्रोल पंप के समीप जगदीशपुर थाना के क्रॉस मोबाइल जवान हरेंद्र सिंह अपने साथियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे. वाहन चेकिंग के क्रम एक बाइक पर सवार दो युवक वहां आये, तो जवानों द्वारा उन्हें रोक कर उनसे पूछताछ की जा रही थी. तभी उक्त बदमाशों द्वारा फोन कर अपने अन्य साथियों को भी वहां बुला लिया गया, जिसके बाद सभी बदमाश क्रॉस मोबाइल जवान के साथ उलझ गये और मारपीट की. मारपीट के दौरान बदमाशों द्वारा सिपाही हरेंद्र सिंह को जख्मी कर उसके पास रहे पिस्टल को भी छीन लिया गया. उसके बाद सभी बदमाश वहां से भाग निकले. इसके बाद जवानों के द्वारा इसकी सूचना अपने वरीय पदाधिकारियों को दी गयी. वहीं, जख्मी जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा लाया गया. उधर सूचना पाकर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह एवं जगदीशपुर थानाध्यक्ष बिगाउ राम फौरन घटनास्थल पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों को गिरफ्तार कर छीने गये पिस्टल को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में पुलिस ने नीरज कुमार के पास से जवान हरेंद्र सिंह से छीने गये पिस्टल को बरामद किया है. वहीं, इस मामले में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात जगदीशपुर नयका टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास जगदीशपुर थाना के तीन क्रॉस मोबाइल जवान द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था. उसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो युवक आये और वे लोग क्रॉस मोबाइल के जवान से उलझ गये. इसी बीच एक युवक द्वारा फोन कर करीब 10 से 15 अन्य युवकों को वहां पर बुला लिया गया. इसके बाद सभी बदमाश क्रॉस मोबाइल जवान के साथ उलझ गये. उलझने के क्रम में सिपाही हरेंद्र सिंह का पिस्टल छीन लिया गया. उसके बाद सभी भाग गये निकले. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी. इसके बाद एसपी के निर्देश पर जगदीशपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी टीम का गठन किया गया, जिसमें डीआइयू की टीम भी शामिल है. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है. इसमें जो मुख्य अभियुक्त है, जिसने पिस्टल छीनी थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे समय जो बाइक का प्रयोग किया गया था उसे भी बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें