बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र में एनएच 80 तहदिया पूजा लाइन होटल के समीप शुक्रवार के दोपहर अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा सड़क किनारे पलटने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को बड़हिया पुलिस ने सदर अस्पताल लखीसराय पहुंचाया. सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. घायल युवक की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी अंकज कुमार के 18 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार युवक अपने दोस्त का ई-रिक्शा मांग कर चलाना सीख रहा था, लेकिन ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसमें युवक के जांघ का हड्डी टूट कर बाहर निकल गयी. घायल युवक के दोस्त ने बताया कि आयुष ने बोला था कि कमाने के लिए ई-रिक्शा लेने वाला था. इसी को लेकर हमसे ई-रिक्शा मांग कर सीख रहा था. शुक्रवार को ई-रिक्शा चलाना सीखने के दौरान ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया और आयुष घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है