मानसी. नगर पंचायत में बूथ कमेटी का गठन एवं कार्यकर्ता गठन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजाराम सिंह ने किया. वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि मानसी मंडल के अन्तर्गत सभी पंचायतों के विभिन्न क्षेत्रों में 65 जगह मतदान केंद्र है. सिंह ने बताया कि सभी जगह बूथ सबसे मजबूत, और सुदृढ़ किया जा रहा है. सभी जगह कार्यकर्ता को यह मंत्र देते हुए हर बूथ पर 32 सशक्त कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां सौंपी गई. कार्यक्रम में मानसी मंडल महामंत्री पवन कुमार सिंह, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, मंडल मंत्री प्रकाश सिंह, युवा मोर्चा जिला मंत्री रमेश चन्द्र सूर्या, विकेस पासवान, मंडल उपाध्यक्ष चन्द्र गुप्त कुमार, शक्ति केंद्र प्रमुख अवधेश कुमार, सुबोध कुमार, अर्जुन सिंह, रंजीत दास, वकील सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है