अकबरनगर थाना में दो साल पूर्व प्रतिवेदित नाबालिग से अश्लील हरकत करने के मामले में कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपित को दोषी करार दिया है. मामले में कांड पर सुनवाई करते हुए पॉक्सो एक्ट की विशेष न्यायाधीश एडीजे 6 की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई पूरी की गयी. इसके बाद दोषसिद्ध के बिंदु पर फैसला सुनाया गया. मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पॉक्सो एक्ट के विशेष लोक अभियोजक शंकर जयकिशन मंडल ने सुनवाई के दौरान बहस में हिस्सा लिया. दोषी पाया गया अभियुक्त अकबरनगर का ही रहने वाला दीनबंधु सिंह है. मामले में सजा के बिंदु पर सुनवाई के लिए 20 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गयी है. मामले में पीड़िता की ओर से दीनबंधु सिंह के विरुद्ध उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. मामला दर्ज करने के कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा था. पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल करायी गयी थी. मामले में सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की ओर से गवाह के तौर पर अनुसंधानकर्ता और चिकित्सकों की गवाही दर्ज करायी गयी थी. गंभीर बीमारी से जूझ रहे बीएमपी जवान की मौत, पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम अकबरनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव के रहने वाले बीएमपी बोधगया में कार्यरत जवान नवनीत कुमार की लंबी बीमारी के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. मामले में मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक की पत्नी ने बताया कि उनके पति पिछले एक साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित थे और उनका इलाज चल रहा था. गुरुवार को उनके पति की तबियत अचानक खराब होने लगी. जिसके बाद वह उन्हें लेकर मायागंज अस्पताल पहुंची. जहां भर्ती करा उनका इलाज किया जाने लगा. इलाज के क्रम में शुक्रवार तड़के सुबह उनकी मौत हो गयी. अपहृता बरामद, दर्ज कराया बयान तातारपुर थाना में दर्ज एक अपहरण मामले में पुलिस ने गुरुवार को नाबालिग को बरामद कर लिया. शुक्रवार को उसका मेडिकल जांच कराने के बाद उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां उसका बयान दर्ज कराया गया. बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने बरामद अपहृता को उसके परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है