कुरसेला. थाना क्षेत्र के कटरिया गांव में गुरुवार रात तीन मासूम बच्चों के सामने उसकी मां लक्ष्मी देवी (32) पति मनीष ठाकुर को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. महिला की हत्या के बाद जहां तीन मासूम बच्चे डरे सहमे हैं तो गांव में भी दहशत का माहौल है. ग्रामीण भय से मामले पर कुछ भी बोलने से गुरेज कर रहे है. घटना से उपजे खौफ से मृतका के बच्चों के साथ खड़ा रहने के लिए कोई तैयार नहीं था. भय से मृतका के निकट परिवार के लोग पोस्टमार्टम में साथ नहीं गये. नवगछिया तेतरी निवासी मृत महिला का पिता भोगाय ठाकुर एक अन्य व्यक्ति के साथ पोस्टमार्टम में परिजन के रूप में साथ गये. गांव में हर तरफ सन्नाटा का खामौसी पसरा है. महिला की मौत के घटना ने कटरिया गांव को भय से दहला कर रख दिया है. गोली कांड घटना के संबंध में बताया गया कि महिला काली स्थान से रामकथा के प्रवचन को सुन कर रात आठ बजे के करीब घर पहुंची थी. घर पहुंचने पर महिला के कमरे में दो अज्ञात बदमाश आ धमके. बदमाशों ने महिला को पिटाई करने के बाद गोली मार दिया. बताया गया कि बदमाशों ने तीन गोली महिला पर चलायी थी. चलायी गयी दो गोली महिला के पेट में लगी. गोली लगने के बाद महिला गिरकर वहीं लुढ़क गयी. गोली लगने से महिला की तत्क्षण मौत हो गयी. बताया गया कि बदमाशों को चलाये गये दो अन्य गोली छिटक कर गिर गया. छिटक कर गिरा गोली बदमाश उठा कर ले गया. महिला को गोली मारने की घटना उनके तीन मासुम बच्चों के सामने घटित हुआ. बच्चे मां के गोली से मौत को देखकर भय से कांप उठे. गोली से महिला की मौत की खबर गांव में फैल गयी. गांव के लोगों ने घटना का जानकारी कुरसेला थाना पुलिस को दिया. थाना पुलिस ने महिला को उपचार के लिए पीएचसी कुरसेला लाया. पीएचसी में उपचार जांच में चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पीएचसी से शव को पोस्टमार्टम के लिए कुरसेला थाना लाया. अवैध संबंध में हत्या की चर्चा घटना को लेकर गांव में दबी जुबान से चर्चा है कि अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या हुई है. हालांकि इस चर्चा पर लोग खुल कर बताने के लिए तैयार नहीं थे. गौरतलब हो कि गुरुवार रात लक्ष्मी देवी (32) पति मनीष ठाकुर का अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दिया था. पति नवंबर माह में मजदूरी करने मुंबई गया था मृतका की मां नवगछिया तेतरी गांव निवासी रेखा देवी ने बताया कि उनका दामाद मनीष ठाकुर नवंबर माह में मुंबई कमाई करने गया था. पत्नी की मौत की खबर सुनकर वह कटरिया के लिए निकल चुका है. संभावना है दामाद के कटरिया आने पर पुत्री लक्ष्मी का दाह संस्कार किया जायेगा. परिवार के करीबी रिश्ते के एक दो महिला को छोड़ परिवार के पुरुष घर से बाहर है. दहशत से उनके साथ आने से लोग गुरेज कर रहे है. लक्ष्मी की मौत से तीन मासुम बच्चे मां के ममता से अनाथ हो गये. मृतका के तीन मासुम बच्चों में बड़ा पुत्र विक्की कुमार (12), पुत्री सुनीता कुमारी (10) व सबसे छोटा पुत्र राहुल कुमार (8) है. फिलहाल इन तीन बच्चों के साथ उसकी नानी रेखा देवी साथ थी. अपने मां की मौत के घटना से बच्चे भय से बाहर नहीं निकल पा रहे है. पांच वर्ष के बीच तीन की गोली मार कर हत्या कटरिया गांव में काली स्थान के समीप पांच वर्ष के बीच गोली मारकर हत्या करने की यह तीसरी घटना है. गोली मारकर हत्या करने की पहली घटना काली स्थान के समीप ठाकुर जाति के एक युवक के साथ घटित हुई थी. उसके बाद दूसरी घटना चापर गांव के युवक की काली स्थान के पुस्तकालय के समीप गोली मार कर हत्या कर दिया गया था. तीसरी घटना गुरुवार रात महिला को गोली मार कर हत्या से घटित हुई. जानकारी अनुसार कटरिया में पच्चास के करीब ठाकुर जाति का परिवार निवास करता है. कटरिया गांव गोलीबारी अपराध के लिए पूर्व से चर्चित रहा है. एक दिन पूर्व जला दिया था बासा कटरिया गांव के पत्थल बांध के समीप लक्ष्मी देवी पति मनीष ठाकुर के बासा को अज्ञात बदमाशों ने रात में आग लगा कर जला दिया था. जानकारी अनुसार महिला ने बासा जलाने का लिखित या मौखिक रूप से पुलिस व संबंधित अधिकारियों से नहीं पंचायत से नहीं किया था. बासा जलाने के दूसरे दिन रात में अज्ञात बदमाशों ने महिला का गोली मार हत्या कर दिया. कहते हैं थानाध्यक्ष इस बाबत थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि मृतका के निकट परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई किया जायेगा. पुलिस ने मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है