अमरपुर. स्थानीय रेफरल अस्पताल गेट के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पत्तीचक गांव निवासी मुकेश कुमार अपनी पत्नी पूजा कुमारी को लेकर बाइक से रेफरल अस्पताल डॉक्टर को दिखाने आ रहा था. अस्पताल गेट के समीप पवई की ओर से अमरपुर की ओर आ रहे बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में धक्का मार दिया. घटना में बाइक पर सवार महिला जख्मी हो गयी. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी महिला को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉ अमित कुमार शर्मा के द्वारा जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि घटना में महिला का एक पैर फ्रैक्चर हो गया है.
सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से जख्मी
बौंसी. बौंसी-हंसडीहा नेशनल हाईवे पर सुखनिया पुल के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर निजी कॉलेज के सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस की 112 गश्ती वाहन घटनास्थल पर पहुंची. जिसके बाद रेफरल अस्पताल के एंबुलेंस से जख्मी को लाया गया. गंभीर रूप से जख्मी सुरक्षा कर्मी की पहचान ब्रह्मपुर गांव निवासी स्व. राजू झा के 50 वर्षीय पुत्र मदन झा के रूप में की गयी. मालूम हो कि प्रतिदिन की तरह साइकिल से कुड़रो मोड़ स्थित मॉडर्न ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे. सुखनियां पुल से ठीक पहले तेज रफ़्तार चार पहिया वाहन ने सुरक्षा कर्मी के साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद वह घटनास्थल पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ऋषिकेश सिन्हा के द्वारा बेहतर इलाज के लिए जख्मी को भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि जख्मी की हालत चिंताजनक है. उसके सिर में गंभीर चोटें लगी है. दूसरी ओर ठोकर मारनेवाला वाहन घटना के बाद से फरार हो गया है. हालांकि घटनास्थल पर वाहन का नंबर प्लेट गिर गया था. पुलिस के द्वारा वहां गिरे नंबर प्लेट को जब्त किया गया है, जिस पर जेएच 01ई सी 9999 नंबर दर्ज है. बताया जाता है यह किसी वीआईपी गाड़ी का नंबर है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि नंबर प्लेट के सहारे ठोकर मारने वाले वाहन तक पहुंचा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है