बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र में गत डेढ़ माह से चोरों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 11 दिसंबर की रात चोरों ने जरिसों पंचायत के लवानी गांव में अनिल कुमार झा के घर का ताला तोड़कर 30 हजार नकद समेत एक लाख से अधिक के जेवरात चुरा लिया. पीड़ित अनिल ने बताया कि 11 दिसंबर की रात चोरों ने बाहर से सीढ़ी लगाकर छत के सहारे आंगन में प्रवेश किया. दो कमरे में सोए लोगों को बाहर से बंद कर दिया. वहीं तीन कमरों का ताला तोड़कर घर में रखे बड़े व छोटे पांच बख्शे को उठाकर बगल के बगीचे में ले गये. वहां उसे तोड़कर उसमें रखे 30 हजार नकद समेत लगभग सवा लाख के सोना की चार चौवन्नी व एक हनुमानी ले लिया. साथ ही अन्य सामान को वहीं बिखेड़कर छोड़ दिया. अहले सुबह किसी ने फोन पर गाछी में सारा सामान बिखड़े होने की जानकारी दी. सूचना मिलते ही बाहर निकलने का प्रयास किया तो कमरा बंद पाया. लोगों को बुलाकर बाहर से खुलवा बाहर निकला. उन्होंने बताया कि लवानी में चोरी की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व 24 नवंबर की रात सत्येंद्र झा के घर भी चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया था. इसकी भी सूचना पुलिस को दी गयी थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की तहकीकात कर चली गयी. इधर 11 दिसम्बर की रात ही चोरों ने तरौनी गांव स्थित एक मंदिर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया था. इधर लगातार क्षेत्र में चोरी होने व पुलिस द्वारा मामले का उद्भेदन नहीं होने से पुलिस के खिलाफ आक्रोश गहराता जा रहा है. इस संबंध में बहेड़ा थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है