12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमेंट फैक्ट्री में मजदूर की मौत, तोड़फोड़, पुलिस ने भांजी लाठियां

बंगरा थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना पंचायत स्थित ड्यूराटन सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात ट्रक से ऑटोमेटिक मशीन द्वारा सामान उतारने के क्रम में दबने से मजदूर की मौत हो गयी.

ताजपुर : बंगरा थाना क्षेत्र के गौसपुर सरसौना पंचायत स्थित ड्यूराटन सीमेंट फैक्ट्री में गुरुवार की देर रात ट्रक से ऑटोमेटिक मशीन द्वारा सामान उतारने के क्रम में दबने से मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड राज्य के पलामू जिला के चेचरिया निवासी भोला चंद्रवंशी के 22 वर्षीय पुत्र सूर्यकांत कुमार के रूप में की गयी है. घटना की आहट पर जुटे ग्रामीणों ने शव के साथ फैक्ट्री परिसर में पहुंच कर जमकर हंगामा किया. साथ ही तोड़फोड़ शुरु कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां भांजी. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिसमें बंगरा थानाध्यक्ष मनीषा कुमारी समेत आधा दर्जन जवान चोटिल हैं. बताया गया है कि मृतक के परिजन को 10 लाख नगद व एक सदस्य को नौकरी देने पर सहमति बनने पर प्राथमिकी दर्ज कर शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मजदूर रात के शिफ्ट में काम कर रहा था. इसी क्रम में मशीन से सामान उतारा जा रहा था. अचानक सामान मजदूर के उपर गिर गया. जिसमें दबकर उसकी मौत हो गयी. लोगों का कहना है कि घटना के बाद फैक्ट्री के प्रबंधक उसे अस्पताल ले गये. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद प्रबंधक शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से वैशाली जिला ले गये. बडीहा लाइन होटल पर लोगों को शंका हुई तो लोग उधर बढने लगे. भीड़ को आते हुए देखकर प्रबंधक शव को छोड़ कर फरार हो गया. सूचना मिलते ही ग्रामीण लाइन होटल पहुंच कर शव को लेकर फैक्ट्री परिसर पहुंच गये. जहां विरोध-प्रदर्शन करने लगे. इस बीच फैक्ट्री में तोड़फोड़ भी की गयी. पुलिस ने भीड़ पर लाठी चार्ज किया. जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थर बरसाना शुरु कर दिया. इसमें बंगरा थानाध्यक्ष के साथ आधा दर्जन पुलिस बल चोटिल हो गये. स्थिति सामान्य होने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रतर प्रक्रिया में जुटी है. घटना के बाद से फैक्ट्री परिसर में सन्नाटा सा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें