ईडी ने की कार्रवाई
कोलकाता. महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े घोटाले के मामले में धनशोधन की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता से करीब 130.57 करोड़ रुपये के प्रतिभूति, बॉन्ड व डीमैट खाते फ्रीज किये हैं. यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत की गयी है. शुक्रवार को केंद्रीय जांच एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है. इस मामले में अब तक ईडी ने 2426.18 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है. गौरतलब है कि गत छह दिसंबर को ईडी ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े करोड़ों रुपये के घोटाले में कोलकाता के एक शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया था. वह फिलहाल रायपुर में ईडी की हिरासत में है. केडिया पर घोटाले के आरोपी नितिन टिबरेवाल और अन्य के ब्लैक मनी को शेयर ट्रेडिंग के जरिये ‘व्हाइट मनी ’में बदलने का गंभीर आरोप है. मामले में छत्तीसगढ़ के कई उच्चपदस्थ नेताओं और नौकरशाहों के संलिप्त होने का आरोप है. मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इडी ने चार आरोप पत्र दायर किये हैं. एजेंसी ने पूर्व में आरोप लगाया था कि महादेव ऑनलाइन बेटिंग (एमओबी) गेमिंग और बेटिंग ऐप की जांच में छत्तीसगढ़ के कई बड़े नेताओं और नौकरशाहों की संलिप्तता सामने आयी है. एमओबी ऐप सिंडिकेट अवैध सट्टेबाजी वेबसाइटों को नये उपयोगकर्ताओं को नामांकित करने, उपयोगकर्ता की आइडी बनाने और बेनामी बैंक खातों के जाल के माध्यम से धन शोधन करने में सक्षम बनाने के लिए ऑनलाइन मंच की व्यवस्था करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है