23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज सीबीआइ दफ्तर का घेराव करेंगे चिकित्सक

सर्विस डॉक्टर फोरम की ओर से शनिवार को सीबीआइ दफ्तर का घेराव किया जायेगा.

कोलकाता. सर्विस डॉक्टर फोरम की ओर से शनिवार को सीबीआइ दफ्तर का घेराव किया जायेगा. इस दिन दोपहर दो बजे करुणामई से सीबीआइ दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स तक रैली निकाली जायेगी. इस रैली में जूनियर डॉक्टर्स भी हिस्सा लेंगे. यह जानकारी संगठन के कोषाध्यक्ष डॉ सपन विश्वास ने दी. उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से वोस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम सह अन्य चिकित्सक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है.

संदीप व अभिजीत को जमानत मिलने पर पीड़िता के माता-पिता ने जतायी निराशा

कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या के मामले में गिरफ्तार मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और टाला थाना के पूर्व ओसी अभिजीत मंडल को सियालदह अदालत से जमानत मिलने पर पीड़िता के माता-पिता ने निराशा जतायी है. मृतका पिता ने अदालत के फैसले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “कोर्ट के इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि सीबीआइ मामले की सही तरीके से जांच नहीं कर रही है. यह बहुत दुखद है. आरोपियों की गिरफ्तारी के 90 दिनों बाद भी संदीप घोष और अभिजीत मंडल को लेकर चार्जशीट पेश नहीं कर पायी. आरोपियों के खिलाफ क्या करना है, ये भी केंद्रीय जांच एजेंसी ने पहले से ही तय कर लिया था क्या? अदालत का फैसला इस बात का सबूत है कि जांच ठीक से नहीं की गयी. मैं सीबीआइ से निराश हूं. हम हाइकोर्ट जायेंगे. अदालत के बिना हमारे लिए कोई रास्ता नहीं खुला है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें