16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरानी व नयी शिक्षण पद्वति से पढ़ाई में मिलेगी सफलता

स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में चल रहे चार दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का समापन शुक्रवार को किया गया.

चंदवा. स्थानीय ग्लिटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में चल रहे चार दिनी वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का समापन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त सुरजीत कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि हिंडालको कोल परियोजना के एचआर मैनेजर प्रकाश कुमार व एसके राय मौजूद थे. उप विकास आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि झारखंड में खेल की अपार संभावनाएं है. यहां तीरंदाजी, फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल रहे है. बच्चों से कहा कि खेल हमें एकता व एक उद्देश्य की सीख देता है. विद्वार्थी खेल व पढ़ाई के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे. खेल करियर निर्माण में भी महत्वपूर्ण है. शिक्षकों से कहा कि पूरे मनोयोग के साथ आप अपनी ड्यूटी निभावें. बताया कि पुराने व नयी शिक्षण पद्धति को मिलाकर परंपरागत रूप से पढ़ाई करने पर ही सफलता मिलेगी. इससे पूर्व विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि खेलकूद हमें जीवन में आगे बढ़ने सिखाता है. एक सर्वे है कि अगर बच्चों का विकास चाहिए, तो उसे खेल के मैदान तक लाइए. उन्होंने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की बधाई दी. इससे पूर्व विद्यालय की निर्देशिका कादंबरी सिंह, कर्नल राजीव कुमार, प्राचार्य हिमांशु सिंह समेत विद्यालय परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया. वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में स्कूल के बच्चों को रेड, ग्रीन, यलो व ब्लू हाउस में बांटा गया था. सभी हाउस के बीच बालक-बालिका व सीनियर-जूनियर वर्ग में वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, डिस्कस थ्रो, जैवलिन थ्रो, शॉटपुट थ्रो, ऊंची-लंबी कूद, दौड़, रिले रेस समेत अन्य प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई. फाइनल में 172 अंक पाकर ग्रीन हाउस विजेता रहा. अतिथियों ने विजेता व उपविजेता हाउस को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया. मौके पर लाल अमीत नाथ शाहदेव, लाल कौशल नाथ शाहदेव, राजेश चंद्र पांडेय, नरेश प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद समेत बड़ी संख्या में बच्चे व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें