दोनों पक्षों के बीच मारपीट का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है. पहले पक्ष के इसराइल अंसारी ने बताया कि घर के पास स्थित उनकी जमीन पर आरोपी काम कर रहे थे. मना करने पर वे लोग भड़क गये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. दूसरे पक्ष के मो राजू अंसारी में बताया कि उक्त जमीन का बटवारा नहीं हुआ है. बावजूद इसके आरोपी जमीन पर हमेशा अपना दावा जताते हैं. शुक्रवार को उक्त जमीन पर जाने पर वे लोग कहने लगे कि अपनी जमीन बताते हुए वहां से चले जाने को कहने लगे. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी और विवाद मारपीट तक पहुंच गया. इधर, मामले को लेकर दोनों पक्ष ने मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि मामले को लेकर दोनों पक्ष ने आवेदन दिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है