सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त दोनों बाइकों को कब्जे में लिया.
बताया जाता है कि बेंगाबाद के खाद्य आपूर्ति गोदाम से देर शाम को अनाज की डिलिवरी के बाद ट्रक मेन गेट से बाहर निकल रहा था. अचानक मुख्य मार्ग पर ट्रक को देख बेंगाबाद की ओर आ रहे एक बाइक चालक ने ब्रेक लगायी, पीछे से आ रही दूसरी बाइक जोरदार टक्कर के साथ उससे जा भिड़ी. वहीं विपरीत दिशा से जा रही एक और बाइक चालक अनियंत्रित होकर टकरा गया.घटना में बदवारा पंचायत के मधुपुर गांव निवासी संतोष कुमार वर्मा का एक पैर टूट गया. जबकि बेंगाबाद निवासी कर्ण कुमार के सिर में गंभीर चोटें आयीं. घटना के बाद ट्रक चालक मेन गेट पर वाहन खड़ा कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद पूर्व प्रमुख रामप्रसाद यादव, मुखिया देवेंद्र यादव, मनोज यादव, बहादुर राय ने घायल कर्ण कुमार को बेंगाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं संतोष कुमार वर्मा का पैर टूट जाने के कारण उसे धनबाद ले जाया गया. सूचना मिलने के बाद दोनों के परिजन बेंगाबाद पहुंच गये.
रोड पर ट्रक छोड़कर भागा चालक, घंटों लगा रहा जाम
इधर हादसे के बाद ट्रक का चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया. घंटो इंतजार के बाद भी ट्रक चालक नहीं आया. इस कारण मुख्य गेट जाम रहा. जाम के कारण अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस व अन्य वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है