चाईबासा. कुमारडुंगी थाना के जोजोहातु गांव में जंगली भालू ने एक महिला को नोचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. भालू ने महिला के सिर, चेहरा व मुंह में नोच लिया. नोचकर दाहिनी आंख को बाहर कर दिया. इस घटना में महिला का दाहिना हाथ भी टूट गया है. घटना शुक्रवार दोपहर तीन बजे की है. घायल महिला को परिजनों ने कुमारडुंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने घायल महिला को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. लोगों ने बताया घायल महिला बुधनी बागे शौच करने के लिए खेत की ओर गयी थी. इसी दौरान भालू ने दौड़ाकर उसपर हमला कर दिया.
शिक्षक ने मारपीट कर तीन लोगों को किया घायल
चाईबासा. चाईबासा के गाड़ीखाना नीचे टोला निवासी शिक्षक समीर चटर्जी ने तीन लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया. घायलों में सदर थाना के गाड़ीखाना नीचे टोला निवासी अमित श्रीवास्तव, दक्ष निषाद और रोहित श्रीवास्तव शामिल हैं. घटना शुक्रवार शाम 7 बजे की है. लोगों ने बताया कि श्री चटर्जी राजकीयकृत मवि कुंदरुगुटु मंझारी के शिक्षक हैं. उनकी सेवानिवृत्ति इसी माह होगी. घटना को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है