13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : पांच साल के लिए मेंस यूनियन को दपू रेलवे में मिली मान्यता

जीएम अनिल मिश्रा ने मेंस यूनियन को सौंपा मान्यता प्रमाण पत्र

चक्रधरपुर. रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव का नतीजे आने के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने एआइआरएफ (ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन) के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी को मान्यता प्रमाण पत्र सौंपा. इस मौके पर जोनल सचिव मलय बनर्जी, महासचिव आशीष मुखर्जी, उपमहासचिव देवाशीष चक्रवर्ती व मंडल संयोजक एमके सिंह मौजूद थे.

मेंस यूनियन को संधिवार्ता के लिए दी स्वीकृति

दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने दपू रेलवे में मान्यता के लिये मेंस यूनियन के लिए ऑफिसियल लेटर जारी की है. इसमें कहा कि ट्रेड यूनियन चुनाव में रेलवे मेंस यूनियन ने वैध वोटों की संख्या का 21070 (37.511) प्रतिशत वोट हासिल की है. जो नियमानुसार दपू रेलवे जोन क्षेत्र की उत्पादन इकाई में मान्यता प्राप्त करने के योग्य पाया गया है. यह मान्यता पत्र जारी होने की तिथि से अगले पांच साल की अवधि के लिये मेंस यूनियन मान्य होगी. साथ ही मान्यता प्राप्त मेंस यूनियन को रेलवे जोन व मंडलों में अधिकारियों के साथ संधिवार्ता के लिए स्वीकृति दी.

मेंस यूनियन को चक्रधरपुर रेल मंडल में मिले सर्वाधिक 6133 वोट

रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव में मेंस यूनियन को चक्रधरपुर रेल मंडल से बड़ी सफलता मिली. वर्ष 2013 के चुनाव से 2189 वोट कम वोट मिले हैं. चक्रधरपुर रेल मंडल में 17,557 मतदाताओं ने वोट डाले थे. इसमें मेंस यूनियन को सर्वाधिक 6133 मतदाताओं ने वोट किया था. मालूम रहे कि 11 साल पहले वर्ष 2023 ट्रेड यूनियन चुनाव में भी मेंस यूनियन को चक्रधरपुर रेल मंडल से सर्वाधिक 8322 वोट मिले थे. इस बदौलत मेंस यूनियन ने दपू रेलवे में मान्यता प्राप्त की थी. चक्रधरपुर रेल मंडल के 16,804 मतदाताओं ने वोट डाले थे. इसमें मेंस यूनियन को सर्वाधिक 8322 मतदाताओं ने वोट किया था.

चक्रधरपुर रेल मंडल में मिले सर्वाधिक वोट

चक्रधरपुर-6133, आद्रा-4860, खड़गपुर-4966, खड़गपुर (वर्कशॉप) -2641, रांची-1437, गार्डनरीच मुख्यालय-773, पोस्टल-260

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें