घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के दो हजार किसानों को प्रधानमंत्री सम्मान कृषि योजना की राशि मिलनी बंद हो गयी. बताया जाता है कि नियमों के पेच में यह राशि फंस गयी है. इससे पूर्व प्रखंड के 14 हजार किसानों को यह राशि मिलती थी, अब 12 हजार किसानों को ही प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि मिल रही है. मालूम हो कि घाटशिला प्रखंड में 15 हजार किसान हैं. इस राशि को लेकर किसान एक साल से अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. सीओ निशांत अंबर ने बताया कि झारनेट में आयी खराबी से किसानों का आवेदन ऑनलाइन नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि को ऑनलाइन करने में दिक्कत है. इससे काम प्रभावित हो रहा है. अंचल कार्यालय ही नहीं पूरे झारखंड की यही स्थिति है.
70 लोगों के म्यूटेशन की प्रक्रिया लंबित
प्रखंड के करीब 70 लोगों के म्यूटेशन की प्रक्रिया लगभग दो माह से पूरी करने में दिक्कत हो रही है. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमरनाथ पांडे ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने से कई किसानों ने केवाइसी नहीं कराया है. कई किसानों की भूमि से संबंधित दस्तावेज पूरा नहीं है. कई किसान ऐसे भी हैं जिनका एक ही राशन कार्ड में उनके सभी परिवारों का नाम अंकित है. ऐसे तो किसान प्रधानमंत्री सम्मान निधि की राशि के लिए आवेदन लेकर आते हैं. कई किसान मित्रों का आवेदन लंबित है.अंचल कार्यालय की आइडी चालू होने के बाद प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का आवेदन ऑनलाइन होना शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है