चाकुलिया. चाकुलिया थाना से 200 मीटर दूर एक घर का ताला तोड़कर लगभग 3.50 लाख रुपये के सोने के गहने और 5000 रुपये नगद चोरी हो गयी. घटना गुरुवार रात सियाराम सिंह के घर में हुई. घर पर कोई नहीं था. सियाराम सिंह रांची में रहते हैं. जानकारी पाकर वे शुक्रवार को घर पहुंचे. उन्होंने बताया कि हाल में विधानसभा चुनाव के दौरान वोटिंग के लिए चाकुलिया आये थे. अगले दिन वापस रांची लौट गये. चोर दीवार फांदकर घर में घुसे थे. मुख्य दरवाजा समेत घर के सभी कमरों के दरवाजे का लॉक तोड़ दिया. आलमारी में रखे सोने के गहने व पेटी में रखे 5000 रुपये ले गये. सियाराम सिंह के चचेरे भाई पास के घर में रहते हैं. उनकी नजर सुबह घर के टूटे दरवाजे पर पड़ी. उन्होंने आसपास के लोगों को मामले की जानकारी दी. जांच करने पर चोरी की घटना उजागर हुई.
सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने आसपास के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड पहुंची, नहीं मिली सफलता
घटना के बाद डॉग स्क्वायड को बुलाया गया. लगभग 2 से 3 घंटे तक प्रयास किया गया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. दूसरी और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने पहुंच कर दरवाजे, आलमारी, पेटी समेत अन्य स्थानों से फिंगरप्रिंट लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है