चाईबासा. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एसआ रुंगटा ए-डिवीजन लीग के तहत शुक्रवार को खेले गये मैच में मिडिल सेक्स क्रिकेट क्लब चाईबासा ने एकतरफा मुकाबले में लार्सन क्लब चाईबासा को छह विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. आज की जीत के साथ ही एमसीसी की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गयी है.
टॉस एमसीसी के कप्तान अनुराग ने जीता
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये मैच में टॉस मिडिलसेक्स क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुराग संजय पूर्ति ने जीता. विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. लार्सन क्लब ने निर्धारित 35 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाये. मयंक पॉल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर चार चौके एवं चार छक्के की मदद से 58 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में जन्मेजय सिंह यादव ने आठ चौके की सहायता से 49 रन, अक्षत पटेल ने तीन चौके एवं दो छक्के की मदद से 44 रन, आनंद श्रीवास्तव ने 38 रन तथा हिमांशु पांडेय ने 28 रनों का योगदान दिया. एमसीसी चाईबासा की ओर से ललित सिंह ने 37 रन देकर चार विकेट हासिल किये. अजीत सिंह एवं आदित्य पुष्कर को दो-दो विकेट मिले. विशाल सिंह को एक विकेट मिला.एमसीसी के शिवम व करण ने मात्र 4.4 ओवर में 57 रन बनाये
लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीसी चाईबासा की टीम ने 35 ओवर में 259 रन बनाकर मैच जीत ली. एमसीसी की ओर से शिवम कुमार एवं कुमार करण ने पहले विकेट के लिए मात्र 4.4 ओवर में 57 रन बनाये. कुमार करण ने चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 29 रन बनाये. राकेश कुमार ने दो चौके की सहायता से 25 रन बनाए. साथ ही राकेश ने शिवम कुमार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी निभायी. जय प्रकाश ने चार चौके एवं नौ छक्के की सहायता से 73 रन बनाये. बाद में शिवम एवं कप्तान अनुराग संजय पूर्ति 16 रन बनाये. शिवम ने आठ चौके एवं छह छक्कों की सहायता से 95 रन बनाए. लार्सन क्लब की ओर से विनय यादव ने दो तथा मयंक पॉल एवं आनंद श्रीवास्तव ने एक-एक विकेट हासिल किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है