ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के भूमफोड़ नाथ महादेव शिव मंदिर बस्ता पहाड़ी के परिसर में आयोजित महारुद्र यज्ञ की तैयारी को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि उमेश कुमार साह ने किया. बैठक में उपस्थित सभी ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति बनी कि हर वर्ष इस परिसर में यज्ञ का आयोजन होते आ रहा है. इस वर्ष भी मार्च माह के प्रथम सप्ताह में इसकी पूरी तैयारी कर ली जानी है. यज्ञ के साथ-साथ भव्य मेले का भी आयोजन होना है. इसकी तैयारी को लेकर सबों ने आपस में सहमति जतायी और आगे की रणनीति पर लग जाने का निर्णय लिया गया. श्री शाह ने बताया कि मार्च में यज्ञ प्रारंभ को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. मेले को व्यापक रूप देने को लेकर बड़े पैमाने पर इस परिसर में अन्य सामग्री को मंगवाया जाएगा. इसके साथ ही इस परिसर का खूबसूरत सा नजारा मीना बाजार व मौत का कुआं रहेगा, जो मेले को वृहत रूप देगा. इसको लेकर अध्यक्ष पद पर उमेश कुमार साह, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सुमन, सचिव इंद्रजीत मंडल व सदस्य के तौर पर सोनी देवी, शांति देवी, ललिता देवी, मीरा देवी, सुशीला देवी सहित अन्य को बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है