तेलुगु एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार यानी 13 दिसंबर को हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एक्टर को हैदराबाद में अपनी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर के दौरान भगदड़ से हुई मौत के मामले में गिरफ्तार किया गया था. एक्टर ने पूरी रात जेल में गुजारी और आज सुबह 6.40 बजे रिहा हो गए. उन्हें जेल के बाहर से लेने के लिए एक्टर के पिता अल्लू अरविंद और उनके ससुर कंचरला चंद्रशेखर पहुंचे थे. एक्टर चुपचाप अपनी कार में बैठे घर जाते हुए देखा गया.
जेल से बाहर आए अल्लू अर्जुन
अल्लू अर्जुन को जेल प्रशासन द्वारा रिहाई में देरी के कारण उन्हें रात जेल में बितानी पड़ी. हालांकि उनकी रिहाई की खबर जानकर फैंस काफी खुश है. पुष्पा 2: द रूल फेम अल्लू अर्जुन की जमानत की सुनवाई के दौरान उनके वकील ने शाहरुख खान से जुड़ी एक घटना की बात की. उन्होंने किंग खान की फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान हुई भगदड़ की घटना से तुलना की. लाइव लॉ के मुताबिक, उनके वकील ने कोर्ट को बताया कि रईस केस में शाहरुख ने भी रेलवे स्टेशन पर भीड़ पर कपड़े फेंके थे. जिसकी वजह से भगदड़ मच गई थी. हालांकि एक्टर को आपराधिक रूप से दोषी नहीं पाया गया था.
अल्लू अर्जुन के वकील ने कही ये बात
अल्लू अर्जुन के मामले में, वकील ने तर्क दिया कि एक्टर थिएटर के पहले फ्लोर पर थे, जब ग्रांउड फ्लोर पर भगदड़ मच गई, जिससे यह सुझाव मिलता है कि उनके कार्यों से यह त्रासदी सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं थी. वहीं, उनकी गिरफ्तारी पर कई सेलेब्स के रिएक्शन आए ते. उन्होंने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वह (अल्लू अर्जुन) मेरे अच्छे दोस्त और को-स्टार हैं. आप एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं. यह सभी अभिनेताओं और फिल्म उद्योग के लिए एक काला दिन है.