11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 305 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

सुइया पुलिस ने कटोरिया-बेलहर मुख्य पथ पर सुइया थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ तेतरिया के पास एक कार से 305 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है.

कटोरिया. सुइया पुलिस ने कटोरिया-बेलहर मुख्य पथ पर सुइया थाना क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ तेतरिया के पास एक कार से 305 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की है. साथ ही मौके से कार चालक व एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर जमुई के गंगटा निवासी जितेंद्र कुमार व बादल कुमार है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर द्वारा देवघर से कार द्वारा अवैध शराब लाया जा रहा था. जिसकी गुप्त सूचना सुइया पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में गश्ती लगाया गया. इस दौरान पुलिस को देखकर कार चालक सड़क किनारे खड़ी कर भागने लगा. पुलिस बलों द्वारा खदेड़कर उसे पकड़ लिया. साथ ही जांच करने पर कार से अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ. पुलिस द्वारा कार व शराब को जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत के लिए बांका कोर्ट भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें