बारसोई. आरपीएफ एवं जीआरपी की ओकर से चलाये गये विशेष अभियान के तहत बारसोई जंक्शन पर 151 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर कुमार दास तथा जीआरपी इंचार्ज सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 05730 डाउन राधिकापुर कटिहार पैसेंजर के आगमन पर गुरुवार की संध्या बारसोई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर 151 बोतल लावारिस शराब बरामद की गयी. उन्होंने कहा कि बरामद की गयी शराब में ओल्ड मोंक रम के 750 एमएल की 68 बोतलें शराब, जिसके प्रत्येक बोतल में 325 रुपए मूल्य अंकित है. मेकडोल 3 एक्स रम की 35 बोतल शराब जिसके प्रत्येक बोतल में 325 रुपए मूल्यांकित है. ऑफिसर चॉइस व्हिस्की के 180 एमएल की 48 बोतलें शराब, जिसके प्रत्येक बोतल में 71 रुपए मूल्य अंकित है. उन्होंने कहा कि बरामद शराब की कुल मात्रा 85.89 लीटर तथा इसका कुल कीमत 36 हजार 883 रुपया है. रेलवे पुलिस के द्वारा चलाये गये इस अभियान से शराब माफिया में हड़कंप है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है