15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीपीएससी : राजनीति विज्ञान व जीएस के आसान प्रश्नों ने दी राहत, विलंब से पहुंचने वालों की परीक्षा छूटी

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 42 केंद्रों पर 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा करायी गयी. इसमें बिहार के सांस्कृतिक, भौगोलिक व राजनीतिक क्षेत्र से प्रश्न पूछे गये.

मुजफ्फरपुर.

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 42 केंद्रों पर 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा करायी गयी. इसमें बिहार के सांस्कृतिक, भौगोलिक व राजनीतिक क्षेत्र से प्रश्न पूछे गये. गंगा व गंडक नदियों के संगम पर आयोजित एक महीने तक चलने वाले पशु मेले का क्या नाम है. मानवी मधु कश्यप हाल ही में बिहार की पहली ट्रांसजेंडर बनीं. श्रेयसी सिंह बिहार विधान सभा सदस्य जिन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया था वह बिहार के किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनी गयीं, जैसे सवाल पूछे गये थे. अधिकतर अभ्यर्थियाें ने बताया कि राजनीतिविज्ञान, जीएस व हिस्ट्री के प्रश्न काफी आसान थे. महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थी संकेत मिश्रा ने कहा कि बीपीएससी का प्रश्न अच्छा था. विशेषकर बिहार की राजनीति व सामान्य ज्ञान से पूछा गये सवाल आसान थे.

डेटाबेस से जुड़े प्रश्न अधिक पूछे गये थे

एलएस कॉलेज से परीक्षा देकर निकले अररिया के किशन कुमार ने बताया कि डेटाबेस से जुड़े प्रश्न अधिक पूछे गये थे. उसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रश्न आसान थे. बिहार में पहली बार ग्रीन बजट कब पेश किया गया, राष्ट्रपति बनने से पहले कौन लोकसभा के अध्यक्ष रहे थे, बिहार विधानसभा में राज्य बजट 2024-25 किसने पेश किया जैसे प्रश्नों को अभ्यर्थियों ने आसानी से हल किया. अधिकतर परीक्षार्थियों ने बताया कि निगेटिव मार्किंग होने के बाद भी 135-140 प्रश्नों को अटेंप्ट किया. बता दें कि केंद्रों के बाहर सुबह से ही परीक्षार्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था. कई स्तर पर जांच के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश करने दिया गया. साथ ही केंद्र के भीतर बायोमेट्रिक सत्यापन, फोटो और एडमिट कार्ड से चेहरा मिलान किया गया. वहीं अभ्यर्थियों को स्मार्टवाच, मोबाइल आदि बाहर ही रखवा लिया गया.

गेट बंद होने पर पहुंचे अभ्यर्थी, बाहर से ही लौटाया

रामेश्वर कॉलेज केंद्र पर निर्धारित समय पर मुख्य द्वार बंद कर दिया गया. इसके बाद दो पुरुष व एक महिला अभ्यर्थी गेट पर पहुंची. करीब तीन मिनट पूर्व गेट बंद हो चुका था. उन्होंने काफी अनुरोध किया, लेकिन नियम का हवाला देकर उन्हें केंद्र के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया गया. अभ्यर्थियों ने बताया कि पटना से आ रहे थे. रामदयालु में जाम के कारण विलंब हो गया.

जगह-जगह थी पुलिसकर्मियों की तैनाती

42 केंद्रों पर होने वाली इस परीक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी थी. विभिन्न चौराहों पर पुलिसकर्मी सक्रिय थे. इस कारण जाम से राहत मिली. हालांकि, परीक्षा समाप्त होने के बाद करीब आधे घंटे तक विभिन्न जिलों से पहुंची गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति बनी रही. डीएसपी टाउन-2 विनीता सिन्हा ने बताया कि सुबह से ही सभी थाना के पदाधिकारियों को ट्रैफिक नियंत्रण के लिए अपने निर्धारित स्थल पर तैनात किया गया था. इस कारण ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू थी. परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 से 11 बजे तक प्रवेश देना था. इसी अनुसार परीक्षा केंद्रों का गेट बंद किया गया है. जाम के कारण परीक्षा नहीं छूटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें