22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 से 14 जनवरी तक पुनपुन में लगेगा अंतरराष्ट्रीय खरमास मेला

patna news:पटना . डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास मेला के त्रुटिहीन संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

पटना . डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पौष खरमास मेला के त्रुटिहीन संपन्न कराने को लेकर प्रशासनिक प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. मेला 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक चलेगा. डीएम डॉ सिंह व एसएसपी ने कहा कि मेले में नेपाल सहित देश-विदेश से हजारों की संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं. उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की प्राथमिकता है. अनुमंडल पदाधिकारी व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी मेला के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी रहेंगे. बैठक में डीएम के आदेश पर उप विकास आयुक्त समीर सौरभ द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में मेला की तैयारियों की समीक्षा की गयी. अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी द्वारा मेले के सफल आयोजन के लिए तैयारी के बारे में पीपीटी के माध्यम से प्रतिवेदन समर्पित किया गया. डीएम डॉ सिंह ने कहा कि मेले में साफ-सफाई एवं फॉगिंग की व्यवस्था प्रतिदिन 03 पालियों में की जाये. इसके लिए अतिरिक्त यूरिनल, डस्टबिन तथा महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग वॉशरूम आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रखें. उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को पीएचइडी की सहायता से मेला परिसर में प्रमुख स्थानों यथा बस स्टैंड, पार्किंग स्थल, नियंत्रण कक्ष तथा पूजा स्थल के आसपास पेयजल की आपूर्ति के लिए वाटर टैंक, वाटर एटीएम, जलदूत की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया. स्थायी रूप से लगे चापाकलों की मरम्मति एवं शुद्ध पानी की आपूर्ति के लिए चापाकलों में हैलोजन टैबलेट की आपूर्ति की जाये. मेला अवधि के दरम्यान आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए 24×7 पालीवार चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मी की प्रतिनियुक्ति, जीवनरक्षक दवा एवं एबुलेंस की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, मेडिकल सहायता केन्द्र के प्रचार-प्रसार के लिए फ्लैक्स एवं बैनर की व्यवस्था रहेगी. मेला के दरम्यान विधि-व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे. अस्थायी नियंत्रण कक्ष व मे आइ हेल्प यू काउंटर सक्रिय रहेगा. सीसीटीवी द्वारा निगरानी की जायेगी. क्यूआरटी सक्रिय रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें