पटना सिटी. दनियावां से कॉपी फैक्ट्री सेकाम कर मरची गांव स्थित घर लौट रहे बाइक सवार एक युवक को बदमाशों ने गोली मार जख्मी कर दिया है. जख्मी को उपचार के लिए पुलिस ने एनएमसीएच में भर्ती कराया है. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र के नत्थाचक राष्ट्रीय उच्च पथ पर गुरुवार की रात की है. घटना के संबंध में पुलिस और पीड़ित के परिजनों ने बताया कि बाइपास थाना क्षेत्र के मरची गांव निवासी सत्येंद्र कुमार राय दनियावां स्थित कॉपी फैक्ट्री से काम कर वापस बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान फतुहा की तरफ से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने पीछा किया. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की. जो गोली सत्येंद्र के पीठ में लगी है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि जख्मी का कहना है कि फतुहा की तरफ से आये बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. थानाध्यक्ष जख्मी का उपचार एनएमसीएच में कराया जा रहा है. गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस टीम जख्मी के बयान के आधार पर मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. परिजनों ने आशंका जतायी है कि जमीन को लेकर हुए विवाद में यह घटना हुई होगी. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया कि जांच के लिए एफएसएल की टीम भी आयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है