बैरकपुर. राइटर्स बिल्डिंग से कोलकाता का इतिहास जुड़ा है. कई गणमान्य व्यक्तियों ने इस भवन का दौरा किया है. यह कभी राज्य सरकार का मुख्यालय हुआ करता था. ज्योति बसु, बुद्धदेव भट्टाचार्य ने इसी भवन से राज्य पर शासन किया था. लेकिन ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सरकारी कार्यालय नबान्न में स्थानांतरित हो गया. उस वक्त कहा गया कि राइटर्स बिल्डिंग की मरम्मत की जायेगी. अब उस बिल्डिंग को लेकर बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने उठाया सवाल है. उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेसवार्ता में कहा कि राइटर्स बिल्डिंग को छोड़े लगभग 11 वर्ष हो चुके हैं. 150 साल पुराना ऐतिहासिक भवन आज बंद पड़ा है. क्या इस ऐतिहासिक भवन को बेचने की साजिश रची जा रही है? इसे गोयनका या निवोटिया को दिया जा रहा है? राइटर्स का रिनोवेशन का काम कितना आगे बढ़ा है. अर्जुन ने कहा कि उन्हें शक है कि राइटर्स बिल्डिंग ही नहीं, अलीपुर जेल को भी बेचा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है