कोलकाता. वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (डब्ल्यूबीजेईई) अगले वर्ष 27 अप्रैल, रविवार को होगा. शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वेस्ट बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशंस बोर्ड ने इसकी जानकारी दी. इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. परीक्षा में शामिल होने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.wbjeeb.nic.in या www.wbjeeb.in पर आवेदन करना होगा. बता दें कि वर्ष 2023 में परीक्षार्थियों की संख्या 1,28,919 थी. वहीं, 2024 में यह संख्या बढ़ कर 1,42,692 हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है