पटना. क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर खेले जा रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को वाइसीसी ने वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी को 153 रन से हराया़ वाइसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तेजस्वी चौहान (110 रन) के शतक और नीतीन कुमार (61 रन) के अर्धशतक की मदद से 24 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन बनाये़ जवाब में वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी की टीम 12.4 ओवर में 73 रन पर ऑलआउट हो गयी़ तेजस्वी चौहान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़ दूसरे मैच में नारायण क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 18 ओवर में सभी विकेट खोकर 140 रन बनाये़ जवाब में श्रीराम खेल मैदान की टीम 16.5 ओवर में 7 विकेट पर 141 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया़ विजेता टीम के आयुष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है