साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में उनकी फिल्म पुष्पा 2: द रूल के प्रीमियर पर एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने 13 दिसंबर को गिफ्तार किया था. आज सुबह एक्टर रिहा हो गए हैं और उन्हें रिसीव करने उनके पिता और ससुर पहुंचे थे. उनकी रिहाई पर फैंस जश्न मना रहे हैं. हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर कई बॉलीवुड सितारों ने रिएक्शन दी. कंगना रनौत, रवि किशन, रश्मिका मंदाना, वरुण धवन, नानी, राम गोपाल वर्मा ने प्रतिक्रिया दी.
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रश्मिका मंदाना की प्रतिक्रिया
रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं क्या देख रही हूं. ये जो घटना हुई है वह दुर्भाग्यपूर्ण और बेहद अजीब घटना थी. हालांकि ये देखना बहुत निराशाजनक है कि हर चीज के लिए एक ही इंसान को दोषी को ठहराया जा रहा. ये सिचुएशन बहुत आश्चर्यजनक और दिल तोड़ने वाली दोनों है.”
कंगना रनौत बोलीं- लोगों की जान बहुत…
आजतक से बात करते हुए कंगना रनौत ने अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर कहा, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं अल्लू अर्जुन की बहुत बड़ी सपोर्टर हूं. उन्हें जमानत मिल गई है. लेकिन सिर्फ इसलिए कि हम हाई-प्रोफाइल इसान है तो हमें कोई परिणाम नहीं भुगतना चाहिए. लोगों की जान बहुत कीमती है. चाहे वह धूम्रपान विज्ञापन हों या भीड़भाड़ वाला थिएटर, मुझे लगता है कि वे (पुष्पा 2 की टीम) उस घटना में मौजूद थे. हर किसी को जवाबदेह होना चाहिए.”
जानें साउथ एक्टर नानी और वरुण धवन ने क्या कहा
साउथ एक्टर नानी ने अपने एक्स पर लिखा, मेरी इच्छा है कि सरकारी अधिकारी और मीडिया जिस तरह का उत्साह सिनेमा से जुड़े लोगों के लिे दिखाते हैं, वहीं उत्साह आम नागरिकों के लिए भी हो. अगर ऐसा होता, तो हम एक बेहतर समाज में रहते.” वहीं, वरुण धवन ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “सुरक्षा प्रोटोकॉल कुछ ऐसा नहीं है जिसे एक एक्टर खुद पर ले सकता है. हम अपने आसपास के लोगों को बता सकते हैं.” साथ ही वरुण ने कहा कि, जो घटना हुई वह बहुत दर्दनाक है. लेकिन आप इसके लिए किसी एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते.”