14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Success Story: बिहार के लाल ने किया कमाल, गांव में पढ़ाई कर BARC में बने वैज्ञानिक…

Success Story: बिहार के बक्सर जिला के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र राहुल कुमार ने पूरे देश में सफलता का परचम लहराया है. वे अपनी मेहनत और लगन से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में सहायक वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुए हैं.

Success Story: बिहार के बक्सर जिला के राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र राहुल कुमार ने पूरे देश में सफलता का परचम लहराया है. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वे मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग (2020-2024 बैच) के विद्यार्थी थे. राहुल भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में सहायक वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुए हैं. उनकी इस सफलता से न केवल कॉलेज, बल्कि पूरा जिला गौरवान्वित है.

सही मार्गदर्शन और मेहनत से मिली सफलता

उनके कॉलेज के प्राचार्य और शिक्षकों ने राहुल को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि छात्रों और शिक्षकों के संयुक्त प्रयास का नतीजा है. राहुल ने यह साबित कर दिया है कि सही मार्गदर्शन और मेहनत के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. उनकी सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.

शिक्षकों को दिया सफलता का श्रेय

राहुल कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा कि समय-समय पर मार्गदर्शन और कॉलेज द्वारा मिले प्रोत्साहन के बदौलत मई सफल हुआ हूं. कॉलेज के व्यावहारिक ज्ञान और शिक्षकों के सहयोग ने मेरी सफलता में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने विशेष रूप अपने माता-पिता और मित्रों का भी धन्यवाद किया. जिन्होंने हर कदम पर उनका समर्थन किया.

Also Read: केंद्र से बिहार को एक और तोहफा, गंडक नदी पर बनेगा 10 किलोमीटर लंबा पुल, खर्च होंगे 3 हजार करोड़

बचपन से था वैज्ञानिक बनने का सपना

राहुल ने बताया कि मेरा शुरू से यही लक्ष्य रहा कि मैं विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में एक यांत्रिक इंजीनियर के रूप में देश की सेवा करूं. उनकी इस उपलब्धि ने राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, बक्सर को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाई है. राहुल की इस सफलता से जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें