10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PAK vs SA: ‘पाकिस्तान की तो बखिया उधेड़ दी’, रीजा-रासी के तूफान में बही रिजवान की टीम

PAK vs SA: पाकिस्तान और द. अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में 206 रन बनाने वाली पाकिस्तान की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा. रीजा हेंड्रिक्स (Reeza Hendricks) और रासी वेन डेर डूसन (Rassei Van Der Dussen) की जोड़ी ने ऐतिहासिक साझेदारी करके द. अफ्रीका को जीत दिलाई.

PAK vs SA: रीजा हेंड्रिक्स और रासी वैन डेर डूसन ने पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक बल्लेबाजी करके 206 रन का स्कोर चेज करते हुए साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी है. रीजा हेंड्रिक्स ने 63 गेंदों में 117 रन की धुआंधार पारी खेली. रीजा ने 10 छक्कों और 7 चौकों की अपनी इस पारी से रीजा ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. जबकि उनके साथी क्रिकेटर रासी वेन डेर डूसन ने भी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जम कर खबर ली. उन्होंने भी 38 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान रासी ने भी 3 चौके और 5 छक्के लगाए.  

ऐसा रहा मैच का हाल

तीन टी20 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम की यह दूसरी हार है. पहला मैच हारने के बाद सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में दूसरा मैच खेलने उतरी मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. ओपनर सैम अयूब के 57 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 98 रन की बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. बाबर आजम और इरफान खान नियाजी ने भी क्रमशः 31 और 30 रन बनाए. 

कप्तान हेनरिच क्लासेन की साउथ अफ्रीकी टीम आज दूसरे ही मूड में थी. रीजा हेंड्रिक्स और रासी डूसन ने तीसरे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी की. 3.6 ओवर में 28 रन पर दूसरा विकेट गंवाने के बाद रीजा का साथ देने आए रासी ने धुआंधार बल्लेबाजी करके 17.4 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 185 रन टांग दिए. 206 रन का पीछा कर रही प्रोटियाज टीम 3 गेंद शेष रहते 210 रन बनाकर मैच जीत लिया. इन दोनों की यह साझेदारी विश्व क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए पांचवीं सबसे बड़ी साझेदारी रही. 

टी20 क्रिकेट में तीसरे विकेट के लिए बड़ी साझेदारियां

खिलाड़ी साझेदारीदेशविरुद्धतारीख
कुशल मल्ला- आर के पौडेल193नेपालमंगोलिया27 Sep 2023
ड्वेन कॉन्वे- ग्लेन फिलिप्स184न्यूजीलैंडवेस्टइंडीज29 Nov 2020
डेविड मलान- इयॉन मोर्गन182इंग्लैंडन्यूजीलैंड8 Nov 2019
के भरतेल- डीएस ऐरे171नेपालफिलीपींस19 Feb 2022
रीजा हेंड्रिक्स-रासी वेन डेर डूसन157द. अफ्रीकापाकिस्तान13 Dec 2024

इस मैच में रीजा ने कई कीर्तिमान अपने नाम किए. वे द. अफ्रीका के लिए दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया.  

टी20I में द. अफ्रीका के लिए दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज 

साउथ अफ्रीका टीम के लिए टी20I क्रिकेट में रीजा हेंड्रिक्स एक पारी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. पहले स्थान पर पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं. डु प्लेसिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 119 रन बनाए थे. जबकि दूसरे स्थान पर रिचर्ड लेवी और रीजा हेंड्रिक्स संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं, दोनों ने 117 रन बनाए हैं. 

फाफ डु प्लेसिस- 119 बनाम वेस्टइंडीज – जोहान्सबर्ग, 2015

रिचर्ड लेवी- 117* बनाम न्यूजीलैंड – हैमिल्टन, 2012

रीजा हेंड्रिक्स- 117 बनाम पाकिस्तान – सेंचुरियन, 2024

मोर्ने वान विक- 114* बनाम वेस्टइंडीज – डरबन, 2015

रिली रोसो- 109 बनाम बांग्लादेश – सिडनी, 2022

इसके साथ  ही रीजा पाकिस्तान के खिलाफ भी दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

फिन एलन (न्यूजीलैंड)- 137

रीजा हेंड्रिक्स (दक्षिण अफ्रीका)- 117

मार्क चैपमैन (न्यूजीलैंड)- 104*

लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)-103

अब लीजिए! 17 साल से खेल रहा क्रिकेट, अब बॉलिंग ऐक्शन को लेकर बांग्लादेश के इस स्टार पर लगा प्रतिबंध

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें