11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सरकारी अस्पताल में ब्लास्ट के बाद लगी आग, बहादुर जीएनएम ने 8 नवजात की बचाई जान

Jharkhand News: झारखंड के एक सरकारी अस्पताल में ब्लास्ट के बाद हाई फ्लो मशीन में आग लग गई. उस वक्त एसएनसीयू में 8 नवजात थे. जीएनएम ने बहादुरी का परिचय देते हुए सभी को बचा लिया.

Jharkhand News: झारखंड के एक सरकारी अस्पताल में विस्फोट के बाद आग लग गई. उस वक्त अस्पताल के स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में 8 नवजात इलाजरत थे. आग लगने के बाद जीएनएम ने बहादुरी का परिचय देते हुए सभी 8 नवजात को सुरक्षित निकाल लिया.

पलामू के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में हाई फ्लो मशीन में लगी आग

घटना शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे हुई. पलामू जिले के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से हाई फ्लो मशीन में आग लग गयी. उस वक्त जीएनएम ममता त्रिशूल और दयानी ओरिया ड्यूटी पर थीं.

2 जीएनएम ने 8 बच्चों को समय पर सुरक्षित निकाला

इन दोनों जीएनएम ने बहादुरी का परिचय दिया और सभी 8 बच्चों को समय सुरक्षित निकाल लिया. जीएनएम ममता त्रिशूल ने बताया कि रात 1:30 बजे के करीब विस्फोट की आवाज सुनाई दी. इसके बाद वह दौड़ते हुए एसएनसीयू वार्ड में पहुंचीं. देखा कि हाई फ्लो मशीन में आग लगी है.

सभी 8 बच्चों को लेबर वार्ड में शिफ्ट कर लगाया ऑक्सीजन

ममता ने दयानी के साथ मिलकर सभी नवजात को सुरक्षित निकाला. दोनों ने 4-4 बच्चों को एक साथ उठाया और उन्हें लेकर बाहर निकल गईं. सभी 8 नवजात को लेबर वार्ड में ले गईं और ऑक्सीजन लगाया. फिर वाटर कंटेनर की मदद से तुरंत आग पर काबू पाया गया. समय रहते तुरंत कार्रवाई नहीं की जाती, तो इलाजरत बच्चों की जान जा सकती थी.

2 घंटे बाद एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया

आग लगने के तुरंत बाद इसकी सूचना डॉ रजी और सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह को दी गई. दोनों रात में अस्पताल पहुंचे. 2 घंटे बाद सभी 8 बच्चों को एसएनसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. आग लगने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

Also Read

बोकारो-रामगढ़ हाईवे पर सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 4 सदस्यों समेत 5 की मौत, 3 घायल

Indian Railways: नए साल में पूर्व रेलवे की 44 ट्रेनों के बदल रहे हैं नंबर, अभी जान लें

Jharkhand Weather: झारखंड में उत्तरी-पछुआ हवाओं से बढ़ी कनकनी, इन जिलों को अभी शीतलहर से राहत नहीं

Palamu News: अपराधियों ने मिनी हाइवा में लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें