10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bank Holidays : जल्द निपटा लें काम, 31 दिसंबर तक इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays : दिसंबर के अगले 15 दिन में कई दिन ऐसे हैं जब बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. यहां जानें किस दिन बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

Bank Holidays : यदि आपको अमूमन बैंकों में काम रहता है तो एक बार इस खबर पर नजर जरूर दौड़ा लें. जी हां…ऐसा न हो कि आप काम के सिलसिले में बैंक पहुंचे और वहां ताला लटका मिले. दरअसल, 15 से 31 दिसंबर के बीच कई ऐसे दिन हैं जब बैंकों में छुट्टी रहेगी. इस लिस्ट के बारे में आपको जानना जरूरी है. तो आइए आपको बताते हैं बैंकों के रहने वाले अवकाश के बारे में.

कब-कब बंद रहेंगे बैंक

-14 दिसंबर 2024 : दूसरे शनिवार की वजह से बैंक बंद
-15 दिसंबर 2024: रविवार साप्ताहिक अवकाश
-18 दिसंबर 2024 : गुरु घासीदास जयंती पर चंडीगढ़ में बैंक बंद
-19 दिसंबर 2024 : गुरुवार, गोवा मुक्ति दिवस, इस दिन गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे.
-22 दिसंबर 2024 : रविवार को साप्ताहिक अवकाश
-24 दिसंबर 2024 : गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस ,क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, मेघालय, पंजाब, चंडीगढ़ में बैंक बंद
-25 दिसंबर 2024 : क्रिसमस के दिन बैंकों में छुट्टी रहेगी.
-26 दिसंबर (गुरुवार) : सभी बैंकों में अवकाश (बॉक्सिंग डे और क्वांजा)
-28 दिसंबर 2024 : चौथा शनिवार की वजह से बैंक बंद
-29 दिसंबर 2024 : रविवार साप्ताहिक अवकाश
-30 दिसंबर (सोमवार): उ कियांग नंगबाह पर्व पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
-31 दिसंबर (मंगलवार): नए साल की पूर्व संध्या/लोसोंग नमसोंग की वजह से मिजोरम और सिक्किम में बैंक हालीडे रहेगा.

Read Also : December Bank Holidays: दिसंबर में छुट्टियों की भरमार, जानें कितने दिन खुला रहेगा आपका बैंक?

ऑनलाइन ऑप्शन है आपके पास

यदि बैंकों में छुट्टी रहती है तो आपके पास ऑनलाइन पैसों के लेन-देन का ऑप्शन रहता है. जानें विस्तार से यहां

NET BANKING: बैंक की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए आप नेट बैंकिंग यूज कर सकते हैं. इसमें मनी ट्रांसफर, बिल का भुगतान और बैलेंस चेक की सुविधा दी जाती है.

Unified Payments Interface (UPI) : पैसे ट्रांसफर करने के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस भी एक बेहतर तरीका है. आपको केवल UPI ऐप जैसे Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का यूज करना होता है.

MOBILE BANKING: स्मार्टफोन पर बैंक की मोबाइल ऐप के जरिए आप कई तरह की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. जैसे फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, यूटिलिटी बिल पेमेंट आदि.

ATM USE: पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए एटीएम यूज कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें