20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Train Accident in Bihar: चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, 2 घंटे बाधित रहा परिचालन

Train Accident in Bihar: मुंगेर में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. चलते चलते एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई. हादसे की वजह से 2 घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.

Train Accident in Bihar: बिहार में शनिवार को एक और रेल हादसा हो गया है. हादसे से इलाके में हड़कंप मच गया है. बिहार के मुंगेर में कोयला लोड मालगाड़ी अचानक चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई. घटना मुंगेर के खड़िया पिपरा हॉल्ट के नजदीक हुआ है. बताया जा रहा है कि अचानक से मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई, जिससे गाड़ी चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई. 

लोको पायलट को हादसे की भनक नहीं थी

जानकारी के अनुसार, जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के अप लाइन पर एक मालगाड़ी पर कोयला लोड था, जो जमालपुर की तरफ जा रही थी. सुबह करीब 9 बजे यह हादसा हुआ है. मालगाड़ी हादसे के कारण जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर करीब दो घंटे तक परिचालन बाधित रहा. इससे कई ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा. बताया जा रहा है कि जब तक मालगाड़ी के चालक को ट्रेन हादसे के बारे में भनक लगती तब तक मालगाड़ी कल्याणपुर स्टेशन के नजदीक पहुंच चुकी थी. गार्ड ने हादसे की जानकारी लोको पायलट को दी, जिसके बाद उसे पता चला कि मालगाड़ी का आधा हिस्सा टूट कर दूर ही रह गया है. हादसे में जिस जगह से बोगियां अलग हुई, उसमें 10 बोगी एक हिस्से में थी जबकि शेष 20 बोगियां दूसरे हिस्से में थी. 

ALSO READ: One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन के खिलाफ राजद ने शुरू किया पोस्टर वार, केंद्र सरकार को घेरा

जमुई में भी रेल हादसा

बीते दिन बिहार के जमुई जिले के झाझा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई, जिससे रेल यातायात बाधित हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब मालगाड़ी स्टेशन सीमा में प्रवेश कर रही थी. इस घटना की वजह से अप लाइन पर रेल यातायात बाधित हो गया. कर्मचारियों ने तुरंत मरम्मत का काम शुरू किया और रात आठ बजकर 15 मिनट पर रेल यातायात बहाल कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें