10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Champions Trophy: ‘ICC ने थमा दिया लॉलीपॉप’, पूर्व पाकिस्तानी स्टार ने हाईब्रिड मॉडल पर PCB को चेताया

Champions Trophy: अगले साल पाकिस्तान में होने वाला चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जाएगा. आईसीसी ने इसकी मंजूरी दे दी है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने इस फैसले को मानने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना की है.

Champions Trophy: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के समझौते को स्वीकार करने की संभावना पर चिंता जताई है. उन्होंने आईसीसी के ऑफर को “लॉलीपॉप” कहा है और उनका मानना है कि इससे पीसीबी को नुकसान होगा. बासित की यह टिप्पणी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी हाईब्रिड मॉडल पर कराने के फैसले पर आई है. शुक्रवार को ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि हाईब्रिड मॉडल को आईसीसी की मंजूरी मिल गई है.

Champions Trophy: दुबई में खेलेगी टीम इंडिया

हाईब्रिड मॉडल के तहत भारत चैंपियंस ट्रॉफी के अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा. आईसीसी इसके लिए पीसीबी को कोई मुआवजा नहीं देगा. इसी प्रकार पाकिस्तान 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने मुकाबले कोलंबो में खेलेगा और टीम भारत की यात्रा नहीं करेगी. साथ ही, आईसीसी ने 2027 के बाद महिला विश्व कप की मेजबानी पाकिस्तान को देने का वादा किया है. बासित अली ने इस डील को स्वीकार करने के लिए पीसीबी की आलोचना की और कहा कि इससे पाकिस्तान क्रिकेट को कोई खास फायदा नहीं होगा.

Champions Trophy: हाईब्रिड मॉडल को मिली ICC की मंजूरी, भारत इस देश में खेलेगा अपने मैच

Champions Trophy: शाहिद अफरीदी को फिर काटा कीड़ा, मेजबानी को लेकर ICC पर लगा दिया यह आरोप

Champions Trophy: पाकिस्तान को मिलेगी महिला वर्ल्ड कप की मेजबानी

बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “अब कहा जा रहा है कि 2027 या 2028 में पाकिस्तान को महिला विश्व कप की मेजबानी दी जाएगी. हर कोई कहेगा, ‘वाह जी वाह! यह बहुत बढ़िया है, एक नहीं बल्कि दो आईसीसी इवेंट पाकिस्तान में होंगे.’ लेकिन इस तरह के आयोजनों का क्या मतलब है? ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 2026 में पाकिस्तान की टीम भारत आए और फिर भारतीय महिला टीम पाकिस्तान आए. प्रसारणकर्ताओं को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन पीसीबी को होगा.”

Champions Trophy: बासित अली की पीसीबी को चेतावनी

बासित ने आगे कहा, “क्या आप जानते हैं कि लॉलीपॉप क्या होता है? यह लॉलीपॉप है जो आईसीसी, पीसीबी को दे रहा है. आईसीसी चाहता है कि अगर आप इस पर सहमत हैं, तो लिखित में कुछ भी न मांगें और हम आपको एक और आईसीसी इवेंट देंगे. इससे पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं होगा. उन्हें इसके बजाय एशिया कप के लिए बोली लगानी चाहिए, जो अगले साल है. पीसीबी को इसके लिए पूछना चाहिए. पीसीबी को महिला विश्व कप या अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी करके कोई फायदा नहीं होगा. अगर पीसीबी इस लॉलीपॉप को स्वीकार करता है, तो उसे नुकसान होगा.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें