11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ENG vs NZ: टीम साउदी ने की क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, आखिरी मैच में किया कमाल

ENG vs NZ: अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे न्यूजीलैंड के सीनियर खिलाड़ी टीम साउदी ने वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. साउदी अब सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.

ENG vs NZ: न्यूजीलैंड के अनुभवी खिलाड़ी टिम साउदी ने शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में छक्कों की संख्या में वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी क्रिस गेल की बराबरी कर ली है. अपने आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 98वां छक्का लगाकर साउदी सर्वकालिक सूची में गेल के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए. न्यूजीलैंड के लिए अपना 107वां टेस्ट खेल रहे साउथी ने सेडन पार्क में यह उपलब्धि हासिल की. ​​साउथी ने 10 गेंदों में 23 रन की अपनी तेज पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया.

ENG vs NZ: नंबर एक पर बेन स्टोक्स

सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सबसे आगे हैं. उन्होंने अब तक 110 टेस्ट में 133 छक्के जड़े हैं. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम 101 मैचों में 107 छक्कों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान एडम गिलक्रिस्ट हैं, जिन्होंने 96 टेस्ट मैचों में 100 छक्के लगाए हैं. टीम साउदी ने अब सूची में चौथे नंबर पर अपनी जगह बना ली है, जहां 98 छक्के के साथ पहले से क्रिस गेल भी हैं.

उपलब्धि ऐसी कि 147 साल में केवल दूसरी बार, 5 महीने में ही इंग्लैंड के इस गेंदबाज ने विश्व क्रिकेट हिला दिया

‘ऐसा पहली बार नहीं हुआ है’, पाकिस्तान के दो क्रिकेटरों ने दोबारा लिया संन्यास

ENG vs NZ: पहली पारी में न्यूजीलैंड पस्त

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई और शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन 9 विकेट पर 315 रन ही बना सकी. तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स और गस एटकिंसन की अगुआई में इंग्लैंड ने दबदबा बनाया. सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम (63 रन) और विल यंग (42 रन) ने न्यूजीलैंड के लिए 105 रन जोड़े और टीम को शानदार शुरुआत दी. इसके बाद 89 रन पर 6 विकेट गिर गए.

ENG vs NZ: सेंटनर ने जड़ा नाबाद अर्धशतक

बाद में पुछल्ले बल्लेबाज मिशेल सेंटनर ने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम के लिए कुछ कीमती रन जोड़ी. पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की आखिरी जोड़ी सेंटरन और विल ओ’रुरके क्रीज पर थे. इंग्लैंड का 3-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने का इरादा स्पष्ट है और टीम के तेज गेंदबाज पूरा सहयोग कर रहे हैं. पॉट्स और एटकिंसन की जोड़ी ने 3-3 विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें