डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन 14 दिसंबर फोटो संख्या- 05. 06 कैप्शन- कार्यक्रम के दौरान पेटिंग बनाते स्कूली बच्चें, नृत्य प्रस्तूत करती छात्राएं संवाददाता, पाकुड़ डीएवी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में शनिवार को जिलास्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन किया गया. नेहरू युवा केंद्र, जिला खेल कार्यालय एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय युवा महोत्सव का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सभी प्रखंडों के प्रतिभागियों ने स्पर्धाओं में भाग लिया. युवा महोत्सव में 11 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गायन, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिंग, भाषण, विज्ञान मेला व मोबाइल से फोटोग्राफी शामिल थी. इसमें करीब 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उदघाटन डीइओ अनीता पूर्ति, नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शुभम चंद्र, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, एनएसएस के नोडल अधिकारी महबूब आलम एवं डीएवी के प्राचार्य डॉ विश्वदीप चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. मालूम हो कि युवा महोत्सव के सभी स्पर्धाओं के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. सभी स्पर्धाओं के प्रथम विजेताओं को प्रमंडल एवं राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका दिया जायेगा. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने का मौका मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है