Bihar News: मुजफ्फरपुर में जैसे-जैसे ठंड का मौसम बढ़ रहा है, गर्म कपड़ों के बाजार में भी तेजी आ गई है. कंबल, जैकेट, स्वेटर, ऊनी मोजे, टोपी और मफलर की मांग में भारी वृद्धि देखने को मिल रही है. कंबल की दुकानों पर इस समय जबरदस्त भीड़ उमड़ी हुई है, जबकि जैकेट और स्वेटर की दुकानें भी ग्राहकों से भरी हुई हैं.
मुजफ्फरपुर, बिहार का प्रमुख बाजार होने के कारण यहां से कंबल की आपूर्ति पूरे बिहार में की जा रही है. होलसेल दुकानदार पानीपत से कंबलों की खेप मंगवा रहे हैं और यहां से कंबल अन्य जिलों में भेजे जा रहे हैं. इस बार कंबल के बाजार में पिछले साल से दोगुनी वृद्धि देखने को मिली है.
कंबल की बिक्री में तेज़ी
इस वर्ष हल्की ठंड के कारण कंबल की बिक्री में तेजी आई है. खासकर डबल बेड के कंबल की डिमांड सबसे ज्यादा है, जिनकी कीमत दो से तीन हजार रुपये तक है. यहां के होलसेलर पानीपत और लुधियाना से कंबल मंगवाते हैं और पूरे बिहार में इसकी सप्लाई करते हैं. इस सीजन में लगभग 600 करोड़ रुपये के कंबल की बिक्री होने का अनुमान है. इसके अलावा एक हजार रुपये तक के सिंगल बेड कंबल और तीन हजार रुपये तक के डबल बेड कंबल की भी खूब बिक्री हो रही है.
स्वेटर और ऊन की बढ़ती मांग
स्वेटर और ऊन का बाजार भी गर्म है। मोतीझील स्थित सफी दाउदी मार्केट में हाथ से बुने स्वेटर की खास डिमांड है. इन स्वेटरों की बिक्री में काफी वृद्धि हुई है, और इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. दुकानदारों का कहना है कि इस बार एक करोड़ रुपये के ऊन और हाथ से बने स्वेटरों की बिक्री होने का अनुमान है.
जैकेट की बिक्री में भी उछाल
ठंड बढ़ने के साथ ही जैकेट की बिक्री में भी जोरदार वृद्धि हुई है. ब्रांडेड जैकेट्स की बिक्री पांच हजार रुपये तक हो रही है, जबकि नॉन-ब्रांडेड जैकेट्स की बिक्री दो हजार रुपये तक है. मॉल्स और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. इस बार जैकेट की बिक्री से 20 करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है. दुकानदारों का कहना है कि ठंड बढ़ने के साथ ही इस बिक्री में और तेजी आएगी.
स्वस्थ रहने के उपाय
ठंड के मौसम में बच्चों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. डॉक्टरों के अनुसार, इस मौसम में बच्चों को सर्दी-खांसी, बुखार और निमोनिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए उन्हें गर्म कपड़े पहनाकर ही बाहर भेजना चाहिए.
ड्राई फ्रूट्स और च्यवनप्राश की बढ़ती मांग
ठंड बढ़ने के साथ ही ड्राई फ्रूट्स, आंवला का मुरब्बा और च्यवनप्राश की बिक्री भी बढ़ गई है. लोग शरीर को गर्म रखने के लिए इन चीजों की खरीदारी कर रहे हैं. काजू, बादाम, अखरोट और खजूर की बिक्री में भी खासा इज़ाफा हुआ है.