Bihar: किशनगंज के हलीम चौक के पास बंगाल के मालदा इंग्लिश बाजार थाना की पुलिस एक मामले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. बंगाल पुलिस ने टाउन थाना पुलिस की मदद से हलीम चौक के निकट एक आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया था. लेकिन पुलिस को वहां भारी विरोध का सामना करना पड़ा और उस आरोपी को पकड़े बिना वापस लौटना पड़ा. हालांकि पुलिस ने आरोपी की बुलेट को जब्त कर थाना ले आयी. दरअसल शनिवार को बंगाल पुलिस सुबह सदर थाना पुलिस के साथ हलीम चौक पहुंची. बंगाल पुलिस को मेहंदी हसन नामक व्यक्ति की तलाश थी. पुलिस ने हलीम चौक के निकट आरोपी की पहचान करते हुए उसे गिरफ्तार भी कर लिया. लेकिन देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे.
बंगाल पुलिस के अधिकारी ने क्या बताया
कुछ लोगों के उकसावे पर भीड़ ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की और आरोपित को छुड़ाकर भगा दिया. नतीजतन पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इधर बंगाल के इंग्लिश बाजार की पुलिस के द्वारा सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज किए जाने की प्रक्रिया जारी थी. बंगाल पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने बंगाल के साथ-साथ बिहार के कई जिलों में अपना सशक्त नेटवर्क बना लिया है. किशनगंज के आसपास संचालित फर्जी लॉटरी के टिकट की छपाई कर प्रतिदिन छोटी-छोटी खेप में बंगाल के साथ-साथ बिहार में भेजता है. भोले-भाले लोग जल्द अमीर बनने की चक्कर में नकली लॉटरी की टिकट खरीद कर अपने खून पसीने की गाढ़ी कमाई को बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाऐगा.
क्या था मामला
मिली जानकारी के अनुसार बंगाल के मालदा की इंग्लिश बाजार थाना की पुलिस ने विगत दिनों फर्जी लॉटरी टिकट के मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले के अनुसंधान के दौरान किशनगंज निवासी सरगना मेहंदी हसन के नाम का खुलासा हुआ था. नतीजतन सरगना की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस किशनगंज पहुंची. बंगाल पुलिस के पदाधिकारी की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में केस दर्ज किया जा रहा है. जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
एसडीपीओ क्या बोले
एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि एक मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए बंगाल पुलिस किशनगंज पहुंची थी. जिन लोगों ने आरोपित को बचाने का प्रयास किया और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया उनकी पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: यहां है बिहार-झारखंड का ‘वृंदावन’, श्रद्धालुओं की है अटूट आस्था, कई देशों से पहुंचते हैं लोग