फरक्का. जंगीपुर जिला पुलिस की ओर से शनिवार को सूति थाना अंतर्गत चांदेर मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर के किनारे नेत्र जांच शिविर लगाया गया. इसमें जंगीपुर जिला ट्रैफिक डीएसपी सुकांत हाजरा, सूति थाना प्रभारी बिजन रॉय, ट्रैफिक प्रभारी प्रणब कुमार राय आदि ने हिस्सा लिया. सूति थाना प्रभारी बिजन रॉय ने बताया कि आम लोगों की निशुल्क नेत्र जांच की गयी. ठंड को देखते हुए लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया गया. बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है