10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुरा ने सुपौल को हराकर कप पर जमाया कब्जा

मधेपुरा ने सुपौल को हराकर कप पर जमाया कब्जा

प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस उच्च विद्यालय के खेल मैदान में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर आयोजित उदाकिशुनगंज प्रीमियर लीग 2024 टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का शनिवार को समापन हो गया. फाइनल मुकाबला बाली एलेवन सुपौल और साकिब एलेवन मधेपुरा के बीच खेला गया. फाइनल मुकाबले में साकिब एलेवन मधेपुरा की टीम ने बाली एलेवन सुपौल की टीम को 115 रन से हराकर विजेता कप पर कब्जा जमाया. निर्धारित 20 ओवर के मैच में सुपौल टीम के कप्तान ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. मधेपुरा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 314 रन बनाया. जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाली एलेवन की टीम 18वें ओवर में 199 रन पर सिमट गयी. मधेपुरा के राजेश सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जबकि मधेपुरा टीम के कप्तान साकिब आयाज को बेस्ट स्ट्राइकर का पुरस्कार मिला. विजेता टीम को मुरलीगंज नपं के पूर्व चेयरमैन श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने 81 हजार रुपये नकद व कप प्रदान किया गया. वहीं उपविजेता टीम को यूवीके कॉलेज के कम्यूनिटी काॅलेज के निदेशक ई डाॅ शिप्पू कुमार ने 51 हजार रुपये का चेक और कप प्रदान किया. मैन ऑफ द सीरीज, मैन ऑफ द मैच, बेस्ट स्ट्राईकर, बेस्ट क्षेत्ररक, का पुरस्कार एनडीएवी के निदेशक सजनदेव कुमार ने क्रमशः 51-51 सौ और 21 सौ तथा 11 सौ का नकद पुरस्कार दिया. मैच में निर्णायक की भूमिका अमरनाथ और राघव ठाकुर ने निभायी, जबकि स्कोरिंग अश्वनी कुमार ने किया. वहीं उद्घोषक की भूमिका कामरान हबीब और अजीत कुमार ने निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें