कॉलेज के लगभग दस हजार विद्यार्थी कई सुविधाओं से हैं वंचित
खूंटी. रांची यूनिवर्सिटी के अंतर्गत खूंटी में भगवान बिरसा मुंडा के नाम से एक मात्र डिग्री कॉलेज बिरसा कॉलेज संचालित है. बिरसा कॉलेज का निर्माण 1962 ई. में किया गया था. फिलहाल बिरसा कॉलेज में कुल 13 एकड़ भूमि है. इसमें कॉलेज का प्रशासनिक भगन, ए, बी और सी ब्लॉक, विज्ञान भवन व बहुउद्देश्यीय भवन है. लगभग सभी भवनों की स्थिति ठीक-ठाक है. बहुउद्देश्यीय भवन, बी ब्लॉक और सी ब्लॉक तो अभी नये ही बने हैं. बिरसा कॉलेज में ही हाल में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराये गये थे. इसके कारण कॉलेज भवन के कुछ कमरों में मरम्मत की जरूरत है. हालांकि कॉलेज के लगभग 14 कमरों में बेंच डेस्क की कमी है. ऐसे में बहुउद्देश्यीय भवन के बेंच-डेस्क का उपयोग कर काम चलाया जा रहा है. बिरसा कॉलेज में लगभग दस हजार विद्यार्थी हैं. कॉलेज में बीए, बीएससी, बीकॉम और पीजी की पढ़ाई होती है. वहीं बिरसा कॉलेज परिसर में ही महिला कॉलेज संचालित होता है. जहां आर्ट्स की पढ़ाई होती है. पूर्व में यहां इंटरमीडियट की भी पढ़ाई होती थी. हालांकि अब बंद हो गया है. कॉलेज की चहारदीवारी की हालत ठीक नहीं है. जगह-जगह पर चहारदीवारी टूट गयी है. इसके कारण बाहरी तत्वों का कॉलेज परिसर में आना जाना लगा रहता है.शिक्षक और कर्मियों की कमी
बिरसा कॉलेज में शिक्षक और कर्मियों की कमी है. कॉलेज में विभिन्न विषय और संकाय में कुल 34 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं. जिसमें से 14 पर ही शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं अन्य पद रिक्त पड़े हुये हैं. इसी प्रकार कर्मियों की भी भारी कमी है. बिरसा कॉलेज में तृतीय श्रेणी के 52 पद स्वीकृत है. इसमें से महज तीन कर्मी ही कार्यरत हैं. चतुर्थवर्गीय कर्मियों के लिए कुल 39 पद स्वीकृत हैं. इसमें महज दो ही कर्मी कार्यरत हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है