हिरणपुर. लगातार अंचल प्रशासन की ओर से मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए मापी कर लोगों को नोटिस थमाया जा रहा है. मापी कार्य से लोग असंतुष्ट नजर आ रहे हैं. लोगों मापी में दोहरी नीति अपनाने का आरोप लगा रहे हैं. मामले को लेकर उपायुक्त से शिकायत करने की बात कही है. शनिवार को सीआइ के नेतृत्व में अंचलकर्मियों ने वन विभाग कार्यालय के आगे से मापी का कार्य शुरू किया. कर्मियों के अनुसार मां हिंदू होटल के निकट से रानीपुर की ओर जाने वाली सड़क के लिए बीच सड़क से 40 फिट दाएं व 40 फिट बाएं मापी कर लाल चिह्न से सीमांकन करने की बातें कही. वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि मां हिंदू होटल के ऊपर से सुभाष चौक तक सड़क के लिए सड़क के बीच से 20 फिट दाएं व 20 फिट बाएं की मापी कर सीमांकन चिह्न लगाया गया है. वहीं वन विभाग कार्यालय के समीप भी नियमानुसार मापी नहीं की जा रही है. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कर्मी अपनी मर्जी से मापी कर सीमांकन कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है