गुरुआ. गुरुआ थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के निकट लाल मेडिकल हॉल के समीप खड़ी बाइक से पुलिस ने शुक्रवार की रात छह खोखे व दो कारतूस समेत एक युवक को हिरासत में लिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के समीप लाल मेडिकल के सामने एक बाइक की तलाशी ली, तो उसमें छह खोखे व दो कारतूस पाये गये. पुलिस बाइक समेत लाल मेडिकल के संचालक गौतम कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में पीआर बॉन्ड भरवा कर छोड़ दिया. इधर इस घटना की जानकारी पाकर एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह गुरुआ थाना पहुंचे व पूरी घटना की जानकारी लेते हुए थानाध्यक्ष मो सरफराज इमाम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले की जांच पूरी होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त बाइक में किसने खोखे रखे और किसने पुलिस को सूचना दी. इसकी जांच चल रही है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है