प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र के महारो स्थित संत जेवियर्स इंटरमीडिएट कॉलेज के एक 16 वर्षीय छात्र श्रेय दास का शव एक निजी लॉज में फंदे से लटका हुआ मिला. श्रेय इंटर साइंस का छात्र था. शव गमछे से कुंडी में लटका हुआ पाया गया, और वह बेड पर बैठी हुई अवस्था में था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, श्रेय दास जामताड़ा जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र का निवासी था और वह अपने एक मित्र के साथ महारो स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उस दिन उसका साथी मित्र किसी काम से दुमका गया हुआ था. श्रेय ने शनिवार को दोपहर का भोजन किया और इसके बाद अपने पिता देवाशीष दास से फोन पर बात भी की थी. मकान मालिक विश्वनाथ मंडल ने घटना की सूचना जामा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जामा थाना के एएसआइ वीरेंद्रे यादव ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. थाना प्रभारी, अजित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. साथ ही, कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की सूचना दी गयी. परिजन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. ————————————————– संत जेवियर्स कॉलेज, जामा में इंटरमीडिएट का छात्रा था श्रेय दास शनिवार को दोपहर का भोजन कर पिता से की थी बात लॉज में अपने एक दोस्त के साथ रहता था छात्र
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है