जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट मोड़ के समीप शनिवार की सुबह को जिला परिवहन विभाग ने वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान ओवरलोड तीन ट्रकों को पकड़ा गया. इसका नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आइंद ने की. दो वाहन में ईंटे व एक में छड़ लोड था. जिसे जब्त कर थाना ले जाया गया. जांच के दौरान दर्जनों वाहनों को रोक कर वाहनों के कागजातों सहित ओवरलोड वाहनों की जांच पड़ताल की गयी. अधिकारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिल रही थी की इन रास्तों से ट्रक चालकों के द्वारा ओवरलोड वाहनों को ले जाया जाता है. सूचना मिलने के बाद कार्यालय कर्मी के सहयोग से पदाधिकारी ने उक्त स्थान पर पहुंच कर जांच अभियान चलाया. जांच के दौरान ईंट लोड ट्रक बीआर जी 02 जीए 4281, बीआर 01जीएल 7331 व छड़ लोड ट्रक जेएच 12जी 5038 को पकड़ा गया . इसके साथ ही सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गयी और तेज गति से वाहन नही चलाने की बात कही. इस मौके पर विभाग के कार्यालय कर्मी शिव कुमार राय,थाना से एएसआइ लक्ष्मण तुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है