प्रतिनिधि, दुमका कोर्ट 70 हजार रुपये की घूस लेने के आरोप में जेल में बंद देवघर के पूर्व सिविल सर्जन डॉ. रंजन कुमार सिन्हा को झारखंड हाइकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति जस्टिस रोंगोन मुखोपाध्याय ने उन्हें जमानत प्रदान की है. कोर्ट ने डॉ. सिन्हा को जमानत पर रिहा करने के लिए दो निजी मुचलकों पर दस-दस हजार रुपये की शर्त रखी है. यह घटना लगभग दो महीने पहले 17 अक्टूबर को घटी थी, जब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने उन्हें रंगे हाथों घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था. डॉ. सिन्हा पर एक नर्सिंग होम का लाइसेंस रिन्यू कराने के बदले 70 हजार रुपये की घूस मांगने का आरोप था. यह मामला वर्तमान में एसीबी द्वारा न्यायधीश प्रकाश झा के न्यायालय में चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है