बीएनएम कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बड़हिया. स्थानीय बीएनएम कॉलेज बड़हिया में पिछले दो दिनों से चल रहे तीन दिवसीय रिसर्च मेथाडोलॉजी कार्यशाला का समापन समारोह उत्साह पूर्वक शनिवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आशुतोष कुमार ने संबोधन में ‘रिसर्च शिक्षा एवं संस्थान विकास में नैतिक मूल्यों का महत्व’ विषय पर अपना विचार रखा. उन्होंने बताया कि आधुनिक समय में नैतिक मूल्यों की महत्व और बढ़ गयी है, क्योंकि तकनीकी विकास के दौर में नैतिकता की बात को हमेशा याद रखना जरूरी है. उन्होंने शिक्षकों को उच्च नैतिक मापदंड स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया, उन्होंने बताया कि शिक्षकों को अपने साथ-साथ छात्र-छात्राओं में भी जवाबदेही की नीति को उनके व्यवहार में डालना चाहिए, क्योंकि व्यक्तिगत नैतिकता ही समूह नैतिकता की ओर अग्रसर होती है. जिससे संस्थान के विकास का मार्ग प्रशस्त होता है. कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष कुमार द्वारा सभी प्रतिभागी शिक्षकों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया. कार्यशाला के आयोजक डॉ सतपाल व सह आयोजक डॉ रमेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के उपरांत धन्यवाद ज्ञापित किया. इस दौरान महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है