लखीसराय. जिले के तेतरहाट थाना क्षेत्र के सतसंडा गांव के बहियार में शनिवार की दोपहर पेड़ काटने को लेकर उपजे विवाद में जमकर मारपीट की घटना हुई. जिसमें तीन किसान बुरी तरह जख्मी हो गये. जख्मी तीनों किसानों का सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज किया जा रहा है. जिसकी पहचान शत्रुध्न बिंद के पुत्र जीवन कुमार, स्व रामचंद्र बिंद के पुत्र संजय बिंद एवं उसका भाई सुनील कुमार के रूप में हुई है. जख्मी संजय ने बताया कि खेत के मेड़ पर लगी आहर के किनारे के पेड़ को काटने से हमारा पुत्र मना किया. जिसमें हलकी मारपीट की घटना हुई. इसके उपरांत हम जब खेत पर पटवन का कार्य कर रहे थे. तो आये कुछ लोगों द्वारा लाठी डंडा से जमकर मारपीट की गयी. ग्रामीणों के बीच बचाव में पहुंचने पर उनके साथ भी मारपीट की गयी. जिनमें तीन व्यक्ति जख्मी हो गये हैं. इस संबंध में तेतरहाट थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना है, लेकिन किसी भी पक्ष से थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है